Jharkhand News: जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र स्थित दमदमी सोहेया पहाड़ के समीप एक क्रशर प्लांट में शुक्रवार की रात करीब 10:30 बजे अज्ञात अपराधियों ने भारी उपद्रव मचाया। तीन अपराधी एक पल्सर बाइक पर सवार होकर आए और प्लांट में खड़ी लगभग 80 लाख रुपये की पोकलेन मशीन में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही क्रशर प्लांट के मालिकों ने हुसैनाबाद थाना पुलिस को सूचना दी और तत्परता से दमकल की गाड़ी बुलाकर आग पर काबू पाया गया। हालांकि, तब तक पोकलेन को भारी नुकसान पहुंच चुका था। प्लांट के मुंशी ने बताया कि अंधेरे की वजह से अपराधियों को ठीक से पहचान नहीं पाए, लेकिन यह साफ देखा गया कि पल्सर बाइक पर दो से तीन लोग आए थे और पोकलेन पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर उसमें आग लगा दी।
प्लांट में तैनात सुरक्षाकर्मी (गार्ड) ने जब शोर मचाया, तो अपराधियों ने फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। इससे पहले भी करीब पांच-छह दिन पूर्व दो युवक पल्सर बाइक पर आए थे और पोकलेन की चाभी लेकर चले गए थे। उस समय भी उन्होंने धमकी दी थी कि क्रशर प्लांट नहीं चलने देंगे।
इस घटना के पीछे रंगदारी वसूली या निजी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। शनिवार सुबह पुलिस ने प्लांट के मुंशी और गार्ड का बयान दर्ज किया और घटनास्थल की जांच की। हुसैनाबाद पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई है।
