Bihar News: बिहार के अररिया जिले में अपराधियों की एक नृशंस हरकत ने पूरे इलाके को दहला दिया है। महलगांव थाना क्षेत्र के ककोड़वा वार्ड संख्या 9 में शुक्रवार देर रात घर के बरामदे पर सो रहे पिता-पुत्र को अपराधियों ने गोलियों का निशाना बना दिया। इस हमले में 12 वर्षीय अबू औरेरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता मौजसिन गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना मध्यरात्रि लगभग 12:30 बजे की है, जब मौजसिन अपने बेटे के साथ बरामदे में सो रहे थे। तभी अज्ञात अपराधियों ने अचानक उन पर गोलियां चला दीं। अबू को सिर में गोली लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मौजसिन को बांह में गोली लगी जो हड्डी में जाकर फंस गई।
सूचना के बाद रात में गश्ती गाड़ी समेत महलगांव थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुटे।सुबह में सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह सदर अस्पताल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटना को लेकर आवश्यक जानकारियां ली।उन्होंने अनुसंधान को लेकर महलगांव थानाध्यक्ष को वैज्ञानिक एवं तकनीकी अनुसंधान को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि 40 वर्षीय मौजसिन अपने 12 साल के पुत्र अबू औरेरा के साथ घर के बरामदे पर सोए हुए था।मध्य रात्रि करीबन साढ़े बारह बजे के करीब अज्ञात अपराधियों ने घर में दस्तक देते हुए बरामदे पर सोए पिता पुत्र को गोली मार दी।12 वर्षीय अबु औरेरा को सिर में गोली मारी गई,जिनसे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।जबकि पिता मौजसिन को बांह में गोली लगी।गोली की आवाज सुनकर घर के लोग जग गए और शोरगुल मचाना शुरू किया।जिसके बाद अगल बगल के लोग मौके पर पहुंचकर महलगांव थाना पुलिस को सूचना दी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद एक घंटे से अधिक समय तक पुलिस को फोन की गई,लेकिन कोई भी अधिकारी फोन रिसीव नहीं किया।जिसके बाद एक महिला पुलिस अधिकारी को सूचना दी गई।जिसके बाद उन्होंने गश्ती गाड़ी का नंबर दिया और फिर पुलिस से बातचीत हो पाई।रात में ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायल पिता पुत्र को लेकर सदर अस्पताल पहुंची।जहां ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने पुत्र के मौत हो जाने की जानकारी दी।वहीं पिता के बंध में हड्डी में गोली फंसे होनेकी जानकारी देते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। पूर्णिया से भी घायल को रेफर कर दिया गया है।जिसके बाद परिजन उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।सूचना के बाद मौके पर सुबह में सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह,महलगांव थानाध्यक्ष राजेश कुमार पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं।मृतक पांच भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था।
मामले को लेकर सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने गोलीबारी की घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस के द्वारा तफ्तीश करने की बात कही।उन्होंने घायल पिता मौजसिन से बातचीत होने के बाद ही घटना के कारणों को लेकर स्पष्ट पता चलने की बात कही।उन्होंने मामले की जांच वैज्ञानिक और तकनीकी विधि से कराए जाने की बात करते हुए जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर लेने की बात कही।