India News: छत्तीसगढ़ के सुकमा और बीजापुर जिलों की सीमा पर स्थित तुमरेल के जंगल में गुरुवार को हुई मुठभेड़ के बाद शुक्रवार को भी सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी रहा। भारी बारिश के बावजूद सुरक्षाबलों ने मोर्चा नहीं छोड़ा और नक्सलियों की घेराबंदी करते रहे।
सूत्रों के अनुसार, इस इलाके में खूंखार नक्सली हिड़मा और उसके बड़े कैडर की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुकमा से डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन के जवानों ने लगातार 48 घंटे से ऑपरेशन छेड़ रखा है। गुरुवार को हुई मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हुआ था जबकि कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद हो गया था। सुकमा के एडिशनल एसपी उमेश गुप्ता ने इस अभियान की पुष्टि करते हुए बताया कि ऑपरेशन पूरी ताकत से चल रहा है।
बारिश के बावजूद सुरक्षाबलों का हौसला कम नहीं हुआ है। जवान घने जंगलों में रातभर डटे रहे, जबकि जिला मुख्यालय स्थित वॉर रूम में एसपी किरण चव्हाण, एएसपी उमेश गुप्ता और डीएसपी मनीष रात्रे लगातार ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं और जवानों से सीधे संपर्क में हैं। यह ऑपरेशन छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित इलाकों में चल रही सबसे महत्वपूर्ण कार्रवाई मानी जा रही है, जिसका मकसद हिड़मा जैसे शीर्ष नक्सल कमांडर को पकड़ना है।