जालौन जनपद के कोंच कस्बे में हुई बहुचर्चित नवीन ज्वेलर्स डकैती कांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मंगलवार को पुलिस और बदमाशों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश को गोली लगी, जबकि उसका साथी पुलिस की घेराबंदी और मुठभेड़ की आशंका से डरकर मौके पर ही आत्मसमर्पण कर गया।
एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार के निर्देशन में कोंच कोतवाली, कैलिया थाना, एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से जुझारपुरा से हिंगुटा नहर पटरी के पास संदिग्ध बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोलू उर्फ अजय कुशवाहा निवासी कैलिया को पैर में गोली लगी। उसे हिरासत में लेकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
मौके पर मौजूद दूसरा बदमाश रामू कुशवाहा, जो कैलिया का ही निवासी है, पुलिस की कार्रवाई से घबरा गया और बिना संघर्ष किए आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि डकैती में शामिल अन्य लोगों की जानकारी मिल सके।
पहले ही तीन बदमाश गिरफ्तार हो चुके हैं
सोमवार रात को भी पुलिस ने डकैती में शामिल तीन अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया था। मुठभेड़ के दौरान तीनों को गोली लगी थी। इनकी पहचान राजवीर गोस्वामी, रामेन्द्र उर्फ रामू पाल और रानू के रूप में हुई थी, जो सभी झांसी जिले के समथर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
मौके से बरामदगी और पुलिस निरीक्षण
घटनास्थल से पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस, एक बाइक और चोरी गए कुछ आभूषण बरामद किए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा और क्षेत्राधिकारी परमेश्वर प्रसाद मौके पर पहुंचे और मुठभेड़ स्थल का निरीक्षण किया।
अब तक पांच गिरफ्तार, एक की तलाश जारी
एसपी ने बताया कि नवीन ज्वेलर्स डकैती में शामिल छह आरोपियों की पहचान हो चुकी है। इनमें से पांच पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं, जबकि एक की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।