Jharkhand News: रांची-पटना मुख्य मार्ग पर शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत नौवां माइल के पास स्थित घाटी में रिफाइंड तेल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद सड़क पर तेल फैल गया और मार्ग पर पूरी तरह से आवागमन ठप हो गया।
जानकारी के अनुसार, यह टैंकर पश्चिम बंगाल से रिफाइंड तेल लादकर बिहार की ओर जा रहा था। जैसे ही यह कोडरमा घाटी के पास पहुंचा, चालक संतुलन खो बैठा और टैंकर सड़क पर पलट गया। हादसे के बाद रिफाइंड तेल सड़क पर बहने लगा, जिससे सड़क फिसलनभरी हो गई।
घटना की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने बहते तेल को देख अपने-अपने घरों से बाल्टी, डब्बा, बोतल जैसी चीजें लेकर आकर तेल भरना शुरू कर दिया। कुछ ही समय में तेल लूटने वालों की भीड़ जमा हो गई।
कोडरमा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने जानकारी दी कि हादसे के बाद मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है और कई छोटी गाड़ियां सड़क पर फिसल गई हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में टैंकर चालक और उपचालक सुरक्षित हैं। फिलहाल मौके पर पुलिस बल को भेजा गया है और ट्रैफिक को बहाल करने के लिए क्रेन मंगवाई गई है।
प्रभारी ने बताया कि टैंकर को हटाने के लिए प्रयास जारी हैं और जल्द ही रांची-पटना मुख्य मार्ग पर यातायात को फिर से शुरू कर दिया जाएगा।
इस घटना ने एक बार फिर ट्रांसपोर्ट सुरक्षा और हादसों से जुड़ी जनसचेतना पर सवाल खड़े कर दिए हैं।