India News: नागालैंड सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रेनी विल्फ्रेड को यौन उत्पीड़न और मानसिक शोषण के गंभीर आरोपों के चलते सेवा से निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (IDAN) की कई महिला कर्मचारियों ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
इन शिकायतों के आधार पर नागालैंड पुलिस ने पिछले महीने एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया और एक प्राथमिकी दर्ज की गई। इससे पहले, नागालैंड राज्य महिला आयोग (NSCW) ने पीड़ितों के बयान दर्ज किए और मामले की रिपोर्ट पुलिस महानिदेशक को सौंपी।
इसके बाद 25 मार्च को एक महिला पुलिस उपाधीक्षक द्वारा भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) के तहत प्रारंभिक जांच शुरू की गई। वहीं, प्रभावशाली नागा छात्र संघ (NSF) ने विल्फ्रेड के निलंबन की जोरदार मांग की, यह कहते हुए कि ऐसे अधिकारी को पद पर बने रहने देना सार्वजनिक विश्वास को आघात पहुंचाता है। रेनी विल्फ्रेड ने सभी आरोपों से इनकार किया है, लेकिन जांच जारी है और सरकार ने फिलहाल उन्हें निलंबित कर दिया है।