---Advertisement---

---Advertisement---

मुजफ्फरपुर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 4 बच्चों समेत 5 की दर्दनाक मौ’त

---Advertisement---

Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार को हुए भीषण अग्निकांड में 4 मासूम बच्चों समेत कुल 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा बरियारपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर मनी गांव की एक दलित बस्ती में हुआ, जहां अचानक आग लग गई।

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा सकरा प्रखंड क्षेत्र के रामपुर मनी गांव में हुआ। आग लगने की सूचना मिलते ही प्रशासन तुरंत सक्रिय हुआ और अंचलाधिकारी को तत्काल घटनास्थल पर भेजा गया। अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी) मौके पर कैंप कर रहे हैं ताकि राहत और बचाव कार्य तेज़ी से चल सके।

घटना के पीछे शॉर्ट सर्किट को कारण बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, गांव के निवासी गोलक पासवान के घर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग भड़क गई। आग इतनी तेज़ी से फैली कि लोगों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। खासकर तेज़ हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और बच्चे समय रहते घर से बाहर नहीं निकल सके।

प्रशासन ने मृतकों के परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है। डीएम ने कहा कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा और गांव में अगले दो दिनों तक खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की गई है।

यह हृदयविदारक घटना इलाके में मातम का माहौल बना गई है, और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Related News

---Advertisement---

LATEST Post