चैनपुर प्रखंड की बरडीह पंचायत में मनरेगा के तहत चल रही विभिन्न विकास योजनाओं का सोमवार को लोकपाल शहबान शेख ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने आम बागवानी, टीसीबी, और बिरसा कूप निर्माण सहित कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान, लोकपाल शहबान शेख ने विशेष रूप से आम बागवानी की साफ-सफाई, घास की कटाई और दवा छिड़काव जैसे कार्यों का बारीकी से मुआयना किया। उन्होंने बिरसा कूप निर्माण में कूप की मेड़बंदी की गुणवत्ता और टीसीबी कार्यों का भी निरीक्षण किया।शहबान शेख ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यस्थलों पर योजना बोर्ड लगाना सुनिश्चित किया जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और आम जनता को योजनाओं की जानकारी मिल सके।इस निरीक्षण अभियान में बीपीओ कांति कुमारी, इंजीनियर सुमित खलखो, संजय उरांव,और रोजगार सेवक सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। लोकपाल ने सभी अधिकारियों को मनरेगा कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now