Chatra News: DC श्रीमती कीर्तिश्री के निर्देश पर उत्पाद विभाग ने गुरुवार को बड़ी सफलता हासिल की। उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के कटैया गांव में छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब की चलती मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया।
ट्रैक्टर से बनाया गया था चलंत कारखाना
जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि इस गोरखधंधे का मास्टरमाइंड मुन्ना साव नामक आदतन अपराधी है। पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने महिंद्रा ट्रैक्टर को ही शराब बनाने वाली फैक्ट्री का रूप दे दिया था। इसी ट्रैक्टर पर स्प्रिट, कैरेमल और एसेंस मिलाकर नकली विदेशी शराब तैयार की जा रही थी। इसके बाद इस शराब को रॉयल स्टैग, मैकडॉवेल नंबर वन और इंपीरियल ब्लू जैसी नामी ब्रांड की बोतलों में भरकर नकली लेबल और होलोग्राम चिपकाए जाते थे।
दशहरा के मौके पर खपाने की थी साजिश
जांच से यह भी सामने आया कि आरोपी इस नकली शराब को आगामी दशहरा पर्व के दौरान बाजार में उतारने की तैयारी में था। पुलिस के अनुसार, यह गोरखधंधा लंबे समय से चल रहा था और त्योहार के मौके पर इसकी बड़ी सप्लाई की योजना बनाई गई थी।
मौके से लाखों की शराब और नकली सामग्री बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने 504 बोतलें (लगभग 189 लीटर) नकली विदेशी शराब बरामद की। इसके अलावा, नकली लेबल, ढक्कन, होलोग्राम, कैरेमल, एसेंस और शराब पैकिंग करने के उपकरण भी जब्त किए गए। वहीं चलित मिनी फैक्ट्री के तौर पर इस्तेमाल हो रहा महिंद्रा ट्रैक्टर भी कब्जे में लिया गया।
आरोपी फरार, सघन तलाशी अभियान जारी
कार्रवाई के दौरान मुन्ना साव और उसके कुछ साथी फरार हो गए और जंगल की ओर भाग निकले। पुलिस अब उनकी गिरफ्तारी के लिए सघन तलाशी अभियान चला रही है। उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि यह अभियान जिला प्रशासन के उस सख्त निर्देश का हिस्सा है जिसके तहत शराब के अवैध निर्माण, भंडारण और बिक्री पर पूरी तरह नकेल कसी जा रही है। आगे भी इसी तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

