Hazaribagh News: हजारीबाग जिले में शुक्रवार की रात अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी। बरकट्ठा थाना क्षेत्र के गोरहर इलाके में स्थित सूर्यकुंड ट्रेडर्स के मालिक सीमेंट व्यवसायी सुनील कुमार पांडेय के घर नकाबपोश लुटेरों ने धावा बोल दिया। लुटेरों ने घर और दुकान दोनों जगहों पर हमला कर परिजनों को बंधक बना लिया।
जानकारी के अनुसार, अपराधी रात में जबरन दुकान के ऊपरी हिस्से में पहुंचे और हथियार के बल पर सुनील पांडेय को बंधक बना लिया। विरोध करने पर लुटेरों ने उन्हें और उनके बेटे सुमित पांडेय को बुरी तरह पीटा। अपराधियों ने सुमित के सिर पर बंदूक की बट से हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद लुटेरे घर के अंदर घुसे और करीब छह लाख रुपये नकद तथा सोने-चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए।
पुलिस जांच में जुटी, जल्द गिरफ्तारी का दावा
वारदात की जानकारी मिलते ही बरही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल, अंचल निरीक्षक इमदाद अंसारी और गोरहर थाना प्रभारी नीतीश कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घायल पिता-पुत्र को इलाज के लिए बरकट्ठा सीएचसी भेजा गया।
एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि पुलिस अपराधियों की पहचान के करीब पहुंच चुकी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पूर्व विधायक व पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव ने इस घटना की निंदा की और पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।

