Jamshedpur News: जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। गुरुवार की देर रात मखदुमपुर रोड नंबर‑2 स्थित रेलवे लाइन किनारे रहने वाले मोहम्मद हलिम खान उर्फ राजू के घर में चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर खिड़की के रास्ते घर में दाखिल हुए और अलमारी में रखे बक्से को तोड़कर जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए।
पीड़ित मोहम्मद राजू ने बताया कि अलमारी में रखे सोने‑चांदी के गहने और लगभग चार हजार रुपये नकद चोरी हो गए हैं। चोरी का पता तब चला जब शुक्रवार सुबह परिवार के लोग नींद से उठे और घर का सामान बिखरा देखा। पास की रेलवे लाइन के किनारे उन्हें टूटी हुई पेटी मिली, जो घर की अलमारी से गायब थी। पेटी खोलने पर गहने व पैसे नदारद मिले।
घटना की खबर फैलते ही आस‑पास के इलाके में सनसनी फैल गई। मोहम्मद राजू और उनका परिवार इस वारदात से गहरे सदमे में है। स्थानीय लोगों ने रात के समय पुलिस गश्त बढ़ाने और क्षेत्र में निगरानी तेज करने की मांग की है।
सूचना मिलते ही परसुडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज चेक करने के साथ कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी शुरू की है। फिलहाल, चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले कुछ हफ्तों से इस इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, लेकिन गश्ती व्यवस्था कमजोर होने के कारण अपराधी बेखौफ हैं। पुलिस प्रशासन ने जल्द ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

