India News: महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में हल्की बढ़ोतरी देखी जा रही है। बुधवार को राज्य भर में 86 नए कोरोना पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए, जिससे कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 383 हो गई है। इनमें सबसे अधिक मामले मुंबई में सामने आए, जहां एक ही दिन में 36 मरीज मिले।
राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, जनवरी 2025 से अब तक कुल 8868 कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 521 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, अब तक कुल 132 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। हालांकि बुधवार को किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई, जिससे यह संकेत मिलता है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
मुंबई के बाद सबसे ज्यादा 24 मामले ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में मिले हैं। इसके अलावा पुणे महानगरपालिका से 9, नवी मुंबई और पनवेल महानगरपालिका से 4-4, पिंपरी चिंचवड़ से 3, कल्याण से 2, रायगढ़, नागपुर और अहिल्यानगर से 1-1 मामले दर्ज किए गए हैं।
जनवरी 2025 से अब तक मुंबई में कुल 352 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। अच्छी बात यह है कि इन सभी मरीजों में लक्षण हल्के ही पाए गए हैं। किसी में गंभीर संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।
अब तक राज्य में कोरोना से कुल 6 लोगों की मौत हुई है। इन मृतकों में से पांच मरीजों को पहले से ही गंभीर बीमारियां थीं। इनमें एक मरीज को नेफ्रोटिक सिंड्रोम के साथ हाइपोकैल्सीमिक शॉक, दूसरे को कैंसर, तीसरे को ब्रेन स्ट्रोक और दौरे, चौथे को डायबिटिक कीटोएसिडोसिस और पांचवें को इंटरस्टीशियल लंग डिजीज (आईएलडी) था। छठी मृतक एक 47 वर्षीय महिला थी, जिसे बुखार और सांस लेने में तकलीफ थी।
फिलहाल राज्य में कोविड को लेकर सर्वे और निगरानी जारी है। स्वास्थ्य विभाग ने जनता से अपील की है कि घबराएं नहीं, बल्कि सावधानी बरतें। सभी पॉजिटिव पाए गए मरीजों का इलाज सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में किया जा रहा है। विभाग ने भरोसा दिलाया है कि संक्रमण की स्थिति अभी गंभीर नहीं है और सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं।