Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एक दर्दनाक और सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे एक युवक और युवती पर टांगी से जानलेवा हमला किया गया। यह घटना बुधवार रात RIT थाना क्षेत्र के राधास्वामी सत्संग गेट के पास हुई। हमले में 35 वर्षीय भोला बिरुआ उर्फ रितेश बिरुआ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी साथी महिला सीता मार्डी गंभीर रूप से घायल हो गई। फिलहाल सीता का इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
RIT थाना प्रभारी विनय कुमार के अनुसार, भोला और सीता पिछले एक साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। दोनों पहले से विवाहित थे और अपने-अपने जीवनसाथियों से अलग रह रहे थे। सीता के चार बच्चे हैं और वह अपने पति राजेन्द्र मार्डी से अलग हो चुकी थी। वहीं भोला सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और अपनी पत्नी से अलग रह रहा था।
पुलिस के मुताबिक, यह रिश्ता सीता के पति राजेन्द्र को मंजूर नहीं था। वह कई बार विरोध कर चुका था, लेकिन हर बार भोला उसे भगा देता था। बुधवार की रात राजेन्द्र ने गुस्से में आकर कुलुपटंगा स्थित घर में घुसकर दोनों पर टांगी से हमला कर दिया। भोला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सीता बुरी तरह घायल हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन भोला को मृत घोषित कर दिया गया। यह मामला प्रेम-प्रसंग, लिव-इन रिलेशनशिप और पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है। आरोपी राजेन्द्र मार्डी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।