Lohardaga News: अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में लोहरदगा पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। भंडरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात की गई छापेमारी में पुलिस ने चार हथियारबंद अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार हो गया।
पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि गुप्त सूचना मिली थी कि चट्टी चौक से नरकोपी जाने वाले मार्ग के पास बने एक शेड में कुछ अपराधी गंभीर वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही डीएसपी मुख्यालय समीर तिर्की, अंचल निरीक्षक सुधीर प्रसाद और थाना प्रभारी रवि रंजन कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर मौके पर छापा मारा गया।
हथियार और चोरी के गहने बरामद
पुलिस को देखते ही अपराधियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों को पकड़ लिया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अनिल उरांव, अजय उरांव, पंचम उरांव और बसंत उरांव उर्फ प्रिंस उरांव, सभी निवासी नरकोपी (रांची) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान पुलिस ने तीन देसी कट्टे, तीन जिंदा कारतूस और चार मोबाइल फोन जब्त किए।
पूछताछ में अपराधियों ने 13 अक्टूबर को भंडरा थाना क्षेत्र के कोटा गांव में दशरथ उरांव के घर में चोरी की वारदात कबूल की। उनकी निशानदेही पर चोरी गए आभूषण जैसे बाला, पायल, अंगूठी, झुमका और बच्ची की पायल सहित सात गहने बरामद किए गए। पुलिस ने इस संबंध में दो अलग-अलग मामले दर्ज किए— भंडरा थाना कांड संख्या 75/25 (आईपीसी की धारा 331(4)/305(ए)) और कांड संख्या 76/25 (आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी)(ए), 26/35)।
एसपी ने टीम को सराहा, जल्द और गिरफ्तारियां संभव
गिरफ्तार सभी चारों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए खोज अभियान जारी है। छापेमारी दल में एएसआई रामदेव कुमार राय, संजय कुमार दास, नरेंद्र कुमार पांडेय, संतोष कुमार राय और तकनीकी शाखा के नीरज कुमार मिश्र भी शामिल थे।
एसपी सादिक अनवर रिजवी ने पुलिस टीम की तत्पर कार्रवाई की सराहना करते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की अनुशंसा की है।

