Jharkhand News: लोहरदगा जिले के पेशरार प्रखंड अंतर्गत दुंदरु गांव में शनिवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई। 17 वर्षीय जयनाथ उरांव ने अपनी 14 वर्षीय प्रेमिका मालती कुमारी की चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुद जंगल में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, दोनों नाबालिगों के बीच काफी समय से प्रेम संबंध था। शुक्रवार को दोनों अपने दोस्तों और सहेलियों के साथ डाडु रथ मेला देखने गए थे। लौटते वक्त युवक ने अचानक हमला कर दिया और युवती के गले और शरीर पर कई चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी।
घटना के दौरान वहां 8 से 10 युवतियां मौजूद थीं। युवक ने युवती की हत्या का वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अपलोड भी कर दिया। इसके बाद वह अपने दो दोस्तों के साथ मौके से भाग गया और जंगल में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
ग्रामीणों ने बताया कि युवक जब तक आत्महत्या नहीं कर सका, तब तक वह वीडियो रिकॉर्ड करता रहा। मरने से पहले उसने अपना मोबाइल बंद किया और खुद को खत्म कर लिया।
घटना की सूचना मिलते ही सेरेंदाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि मामला बेहद संवेदनशील है और इसकी गहन जांच की जा रही है।