Lohardaga News: अंचल अधिकारी लोहरदगा की अध्यक्षता में शनिवार को चौकीदारों की बैठक अंचल कार्यालय परिसर में आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था, चौकीदारों की जिम्मेदारियों और उनकी गतिविधियों की समीक्षा की गई। अंचल अधिकारी ने सभी चौकीदारों से उनके कार्यक्षेत्र की अद्यतन जानकारी मांगी और कहा कि क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाना अब प्राथमिक जिम्मेदारी है।
चौकीदारों ने रखी अपनी समस्याएं
बैठक के दौरान चौकीदारों ने अपनी कई समस्याएं अंचल अधिकारी के समक्ष रखीं। जिला चौकीदार संघ के अध्यक्ष शमसुल अंसारी ने बताया कि पिछले दो वर्षों से चौकीदारों को वर्दी और आवश्यक सामग्री का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि झारखंड के अन्य जिलों में यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन लोहरदगा जिले में अभी तक वितरण नहीं हुआ है।
अध्यक्ष ने उपायुक्त कार्यालय से शीघ्र पहल की मांग की। चौकीदारों ने समय पर वेतन भुगतान सुनिश्चित करने, आवश्यक उपकरण और सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग दोहराई। अंचल अधिकारी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए कहा कि संबंधित विभागों को इस दिशा में जल्द कार्रवाई के लिए अवगत कराया जाएगा।

