Bihar News: बिहार के अररिया जिले में पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की संयुक्त कार्रवाई में तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। घुरना थाना क्षेत्र के बबुआन गांव वार्ड संख्या 11 में बीती रात छापेमारी की गई, जहां से 118 किलो गांजा बरामद किया गया। इस दौरान एक तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
नेपाल बॉर्डर के पास तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में गांजा जब्त
जानकारी के मुताबिक, एसएसबी 56वीं वाहिनी की घुरना चौकी की विशेष गश्ती टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल बॉर्डर के पास भारी मात्रा में गांजा की तस्करी की जा रही है। इसी आधार पर घुरना पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 192/4 के नजदीक भारतीय परिक्षेत्र में की गई।
बरामद गांजा और गिरफ्तार तस्कर को एसएसबी ने घुरना थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच में जुटी है, ताकि गांजा सप्लाई चेन से जुड़े बाकी लोगों तक पहुंचा जा सके।

