Jharkhand News: झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के ओरसापाट गांव में बुधवार रात भाकपा माओवादी नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य में खलल डालते हुए एक बड़ा हमला किया। नक्सलियों ने निर्माण स्थल पर खड़े दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया और निर्माण कार्य में मुंशी का कार्य कर रहे मोहम्मद अयूब की गोली मारकर हत्या कर दी। अयूब इसी गांव के निवासी थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात लगभग 10 बजे करीब दस की संख्या में हथियारबंद नक्सली अचानक निर्माण स्थल पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले वहां खड़े जेसीबी मशीन और एक अन्य वाहन में आग लगा दी। आग इतनी भीषण थी कि जेसीबी पूरी तरह जलकर राख हो गई। इसके बाद नक्सली मोहम्मद अयूब के घर पहुंचे, उन्हें जबरन बाहर निकाला और नजदीक ले जाकर गोली मार दी। गोली लगने से अयूब की मौके पर ही मौत हो गई।
इस नक्सली हमले के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही लातेहार पुलिस हरकत में आई। एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पूरे इलाके को घेरकर छानबीन शुरू की। पुलिस ने इलाके को सील करते हुए नक्सलियों की तलाश में सघन छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है।
एसपी कुमार गौरव ने पुष्टि करते हुए कहा कि यह घटना भाकपा माओवादी नक्सलियों द्वारा अंजाम दी गई है। उन्होंने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान तेज कर दिया गया है।
स्थानीय प्रशासन द्वारा सड़क निर्माण कार्य को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन इस घटना के बाद ठेकेदार और मजदूरों में भय का माहौल बना हुआ है। नक्सलियों का यह हमला विकास कार्यों को बाधित करने की एक साजिश के रूप में देखा जा रहा है।