Bihar News: बिहार के कटिहार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर तीन स्थित छीटाबाड़ी मुख्य सड़क मार्ग पर रविवार देर रात सनसनीखेज वारदात हुई। गोपी टेंप हाउस के पास अज्ञात अपराधियों ने 32 वर्षीय युवक धीरज कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी।
धीरज कुमार चंद्रमा चौक निवासी थे और जमीन के कारोबार से जुड़े हुए थे। घटना के समय वह अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अभिजीत सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया।
एसडीपीओ ने बताया कि घटनास्थल से गोली का खोखा और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस मामले की जांच विभिन्न एंगल से कर रही है और जल्द ही इस हत्याकांड के पीछे के कारणों और आरोपियों का खुलासा करने का प्रयास जारी है।
इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। जमीन कारोबार से जुड़ा मामला होने के कारण आपसी रंजिश या संपत्ति विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस हर पहलू पर बारीकी से छानबीन कर रही है।