Ranchi News: झारखंड कैडर के तेज-तर्रार और काबिल आईपीएस अधिकारी कुलदीप द्विवेदी को मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) में संयुक्त निदेशक बनाया गया। इस संबंध में कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, 2005 बैच के झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी द्विवेदी फिलहाल CBI में डीआईजी पद पर कार्यरत थे। अब उन्हें पदोन्नति देकर संयुक्त निदेशक बनाया गया है। उनका कार्यकाल 17 जनवरी, 2026 तक रहेगा। यह अवधि तब तक के लिए तय है जब तक वे पांच वर्ष की प्रतिनियुक्ति अवधि पूरी नहीं कर लेते या फिर केंद्र सरकार का नया आदेश जारी नहीं होता।
इसी प्रकार असम-मेघालय कैडर के 2007 बैच के आईपीएस अधिकारी सी. वेंकट सुब्बा रेड्डी को भी CBI का संयुक्त निदेशक नियुक्त किया गया है। रेड्डी फिलहाल डीआईजी पद पर तैनात थे और अब उन्हें पदोन्नति दी गई है। उनका कार्यकाल 29 अक्टूबर, 2029 तक या पांच वर्ष की प्रतिनियुक्ति पूरी होने तक तय किया गया है।
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने CBI में दोनों अधिकारियों की नियुक्ति पर अपनी सहमति दे दी है। द्विवेदी और रेड्डी दोनों को उत्कृष्ट सेवा और ईमानदार छवि के लिए जाना जाता है। दोनों की नियुक्ति से CBI को जांच और प्रशासनिक कार्यों में मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
गौरतलब है कि झारखंड से जुड़े अधिकारी अक्सर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कार्यशैली और ईमानदारी के लिए पहचान बनाते रहे हैं। अब कुलदीप द्विवेदी का नाम इस सूची में और मजबूती से जुड़ गया है।

