India News: कोलकाता में लॉ कॉलेज में गैंगरेप की घटना से ममता सरकार फिर घिर गई है। वहीं दूसरी तरफ TMC नेता आपस में भिड़े गए हैं। TMC के कुछ नेता पार्टी लाइन क्रॉस करके बयान दे रहे हैं तो कुछ नेताओं ने पूरे मामले में दूरी बना रखी है। इससे संकेत मिल रहे हैं कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। जहां पार्टी विधायक मदन मित्रा और सांसद कल्याण बनर्जी पार्टी के बयान पर ही सवाल उठा रहे हैं।
मोइत्रा ने साधा निशाना तो सांसद कल्याण ने उन्हें बताया घर तोड़ने वाली
वहीं, महिला सांसद महुआ मोइत्रा ने आग में घी डाल दिया है। महुआ ने कल्याण बनर्जी और मदन मित्रा पर निशाना साधा है। इसके बाद कल्याण बनर्जी ने महुआ को घर तोड़ने वाली तक बता दिया। बता दें TMC ने विधायक मदन मित्रा को उनके विवादास्पद बयान के लिए कारण बताओ नोटिस दिया है। मित्रा ने कहा था कि अगर लड़की अपने साथ कुछ दोस्तों को लेकर कॉलेज गई होती…। TMC ने इसे मित्रा का निजी बयान बताया है। पार्टी ने मदन मित्रा को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि वह तीन दिनों के अंदर जवाब दें। वहीं, टीमएसी के सांसद कल्याण बनर्जी भी पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बोलते नजर आए। कल्याण ने एक्स पर लिखा कि वह TMC द्वारा जारी बयान से पूरी तरह असहमत हैं।
कल्याण बनर्जी ने लिखा कि क्या पार्टी अपराधियों को समर्थन देने वाले नेताओं को बचा रही है? उन्होंने कहा केवल बयान जारी करने से कुछ नहीं होगा। पार्टी को जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी। कल्याण ने यह भी लिखा कि वह इन अपराधियों को आगे बढ़ाने वालों और संरक्षण करने वालों से दूरी बना रहे हैं। इन सबके बीच महुआ मोइत्रा का बयान आया कि TMC महिला विरोधियों को बख्शती नहीं है। इसको लेकर कल्याण नाराज हो गए और उन्होंने महुआ मोइत्रा पर निजी टिप्पणियां कर दी।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर बीजेपी ने ममता सरकार पर हमला बोला है। पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार को दुष्कर्म की घटना का विरोध करने पर पुलिस में गिरफ्तार किया है। मजूमदार ने कहा कि TMC की स्टूडेंट यूनियन के नेता कॉलेज में एडमिशन लेने आने वाली छात्राओं का गलत फायदा उठाते हैं। उन्होंने कहा कि एक प्रोफेसर के तौर पर मैं यह भली-भांति जानता हूं। बता दें रविवार शाम को राजनीतिक दलों और आम लोगों ने मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान सीपीआई-एम के राज्यसभा सांसद, सीपीआई-एम समर्थक, कांग्रेस और बीजेपी ने शहर भर में रैलियां निकालीं। इन लोगों ने न्याय के लिए आवाज उठाई।