Koderma News: एस.डी. रेजिडेंशियल स्कूल, संग्रामडीह में शुक्रवार को एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उनके माता‑पिता के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या सीमा शर्मा और निदेशक सीताराम शर्मा ने अभिभावकों और छात्रों को संबोधित किया।
प्राचार्या सीमा शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि केवल अंक प्राप्त करना शिक्षा का उद्देश्य नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा, “आधुनिक शिक्षा रोजगार देती है, लेकिन संस्कारी शिक्षा व्यवहार सिखाती है।” उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे विद्यालय और शिक्षकों के साथ निरंतर संपर्क में रहें तथा घर पर बच्चों के व्यवहार और अध्ययन पर ध्यान दें।
सीमा शर्मा ने कहा कि विद्यालय में प्रतिदिन पढ़ाई के साथ‑साथ व्यवहारिक ज्ञान और जीवन‑मूल्य आधारित शिक्षा भी दी जाती है। उनकी परीक्षा बीच‑बीच में ली जाती है, ताकि बच्चों में सभ्यता, नम्रता, सहयोग और सहानुभूति जैसे गुण विकसित हो सकें। उन्होंने कहा, “जो बच्चा शालीनता बनाए रखता है, वही सच्चे अर्थों में शिक्षित कहलाता है।”
निदेशक का वक्तव्य
विद्यालय के निदेशक सीताराम शर्मा ने कहा कि संस्थान का उद्देश्य केवल छात्रों को आधुनिक शिक्षा देना नहीं, बल्कि उन्हें संस्कारवान और जिम्मेदार नागरिक बनाना भी है। यह एक सतत अभियान है, जिसके परिणामस्वरूप छात्रों में आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास देखा जा रहा है।
उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “संस्कारमय शिक्षा से ही समाज में सहिष्णुता, स्नेह और आपसी सहयोग का भाव बढ़ाया जा सकता है।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे और सम्मानित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।

