Jharkhand News: कोडरमा जिले के ढाब थाना क्षेत्र में शराब तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है। बीती रात डोमचांच-सतगावां मुख्य मार्ग पर एक हाईवा ट्रक के पलटने से इस तस्करी का भंडाफोड़ हुआ। हाईवा में ऊपर गिट्टी लदी थी और उसके नीचे अंग्रेजी शराब की पेटियाँ छिपाई गई थीं। हादसे के बाद जैसे ही गिट्टी सड़क पर बिखरी, नीचे छिपी शराब साफ नजर आने लगी।
ढाब थाना प्रभारी रवि पंडित ने जानकारी दी कि उन्हें उच्च पदाधिकारियों से सूचना मिली थी कि डोमचांच की ओर से एक हाईवा में गिट्टी के नीचे छिपाकर शराब सतगावां ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर ढाब थाना के पास वाहनों की जांच शुरू की गई। इसी दौरान एक हाईवा (जेएच 05 सीजे 5456) को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक पुलिस को चकमा देकर भागने लगा।
पुलिस ने उसका पीछा किया और कुछ ही दूरी पर स्थित एक तीखे मोड़ पर हाईवा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। दुर्घटना का फायदा उठाते हुए चालक अंधेरे और जंगल का लाभ लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हाईवा को कब्जे में ले लिया और उसमें लदी शराब को जब्त कर लिया।
हाईवा से अब तक लगभग 100 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है, जिनमें कई ब्रांड शामिल हैं। शराब की गिनती और कीमत का आकलन किया जा रहा है। यह शराब अवैध रूप से बिहार या झारखंड के किसी अन्य जिले में सप्लाई के लिए ले जाई जा रही थी, इसकी जांच जारी है। पुलिस ने हाईवा के नंबर प्लेट के आधार पर उसके मालिक की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त वाहन को घाटी से निकालने के लिए किरान मशीन की सहायता ली गई।
इस मामले के खुलासे से साफ है कि शराब माफिया अब तस्करी के लिए नये तरीके अपना रहे हैं। हालांकि, पुलिस की सक्रियता से यह साजिश नाकाम हो गई और बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त कर ली गई।

