Jharkhand News: झारखंड के कोडरमा प्रखंड अंतर्गत करमा पंचायत के पश्चिमी गली स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 226 में दूषित भोजन परोसे जाने से कई बच्चे बीमार हो गए। जानकारी के अनुसार, मंगलवार को जब बच्चे केंद्र से घर लौटे, तो देर शाम से ही उन्हें पेट दर्द, उल्टी और बेचैनी की शिकायतें होने लगीं।
बच्चों की बिगड़ती तबीयत को देखकर परिजन चिंतित हो गए। अगले दिन सुबह, स्थानीय लोग बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि केंद्र में दो दिन पुरानी खिचड़ी और लगभग एक महीने पहले लाए गए अंडे अभी भी रखे हुए हैं। खराब सामग्री को देखकर आक्रोशित ग्रामीणों ने केंद्र में जमकर हंगामा किया।
बच्चे अरहाम के पिता ने आरोप लगाया कि आंगनबाड़ी सेविका मंजू देवी ने बच्चों को जानबूझकर खराब खाना खिलाया, जिससे वे बीमार पड़ गए। स्थानीय प्रशासन को सूचना मिलते ही कोडरमा सदर के प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि बच्चों को जो खिचड़ी परोसी गई थी, वह दो दिन पुरानी थी और खाने के लिए पूरी तरह से अनुपयुक्त थी। वहीं, अंडे भी सड़े हुए पाए गए। BDO ने बताया कि केंद्र में कुल 33 बच्चों का नामांकन है, लेकिन उस दिन एक भी बच्चा उपस्थित नहीं था। जब सेविका से उपस्थिति पंजी की मांग की गई तो उन्होंने कहा कि वह रजिस्टर अपने घर पर भूल गई हैं।
प्रभारी BDO ने कहा कि जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को भेजी जाएगी और इसके आधार पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर, आंगनबाड़ी सेविका मंजू देवी ने इन आरोपों को झूठा करार देते हुए कहा कि उन्हें साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।