India News: केदारनाथधाम से दर्शन कर लौट रहे उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के छह युवक एक हादसे का शिकार हो गए। घटना रामबाड़ा क्षेत्र में हुई, जहां नदी पार करते समय एक युवक तेज बहाव में बह गया, जबकि शेष पांच युवकों को SDRF की टीम ने सुरक्षित बचा लिया। जानकारी के अनुसार, यह घटना मंगलवार रात करीब 10:50 बजे की है, जब जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी रुद्रप्रयाग को सूचना मिली कि लिनचोली के पास पांच युवक नदी में फंसे हुए हैं। तुरंत अलर्ट होते हुए SDRF की भीमबली टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
SDRF की टीम ने कठिन परिस्थितियों में पांचों युवकों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाला और उन्हें मुख्य मार्ग तक लाकर लिनचोली पुलिस चौकी के सुपुर्द किया। बचाए गए युवकों ने बताया कि वे केदारनाथधाम में बाबा के दर्शन करने के बाद लौट रहे थे और छोटे रास्ते से गरुड़चट्टी की ओर जा रहे थे। रामबाड़ा क्षेत्र में शॉर्टकट लेते हुए नदी पार करने की कोशिश में वे फंस गए। इसी दौरान उनका साथी राहुल (22) बहाव में बह गया और वे उसे नहीं बचा सके।
बचाए गए युवकों के नाम इस प्रकार हैं:
-
विष्णु चौधरी (20) पुत्र लोकेन्द्र सिंह
-
कुनाल (17) पुत्र नरेंद्र सिंह
-
शिभव (21) पुत्र श्रीकांत शर्मा
-
महेश चौधरी (19) पुत्र गजेन्द्र सिंह
-
शिभव कुमार (20) पुत्र दिनेश पालीवाल
घटना के बाद से लापता राहुल की तलाश जारी है। SDRF व स्थानीय प्रशासन की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह हादसा एक बार फिर याद दिलाता है कि उत्तराखंड जैसे दुर्गम क्षेत्रों में सुरक्षित और निर्धारित मार्गों से यात्रा करना बेहद जरूरी है। छोटे रास्तों या शॉर्टकट लेने के प्रयास जीवन के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। प्रशासन ने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि वे सुरक्षित मार्गों और मौसम की जानकारी के अनुसार यात्रा करें।

