India News: आजकल महिलाएं इतनी क्रूर हो गई है कि वह हत्या जैसे अपराध करने से नहीं डरती हैं हाल ही में कई घटनाएं सामने आई हैं जिन्हें सुनकर लोग हैरान रह गए हैं वहीं अब कर्नाटक से बेहद ही हैरान और परेशान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला अपने पति को मारना चाहती थी लेकिन उसका प्रेमी ही मौत के आगोश में सो गया। पुलिस ने पति की हत्या की साजिश रचने के आरोप में महिला को गिरफ़्तार कर लिया है पर उसकी प्रेमी ने पुलिस के हाथ चढ़ने से पहले ही खौफनाक कदम उठा लिया।
मीडिया रिपोर्ट में पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला की पहचान सुनंदा पुजारी (29) के रूप में हुई है, जिसने अपने प्रेमी सिद्दप्पा कटानाकेरी के साथ मिलकर 1 सितंबर की आधी रात के आसपास अपने पति बीरप्पा पुजारी की हत्या की कोशिश की थी। पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक बीरप्पा को एक व्यक्ति ने गला घोंटने की कोशिश की, जबकि दूसरे ने उनके गुप्तांगों पर हमला किया। बीरप्पा ने दावा किया कि उसने अपनी पत्नी को अपने प्रेमी से उसे खत्म कर देने की अपील करते सुना था।
बीरप्पा ने खुद को कातिलों से चंगुल से छुड़ा कर शोर मचा दिया, तो मकान मालिक और उसकी पत्नी मौके पर पहुंचे, जिससे हमलावर उसे जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। हमले में बीरप्पा घायल हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी शिकायत के बाद, पत्नी सुनंदा को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका प्रेमी सिद्दप्पा की तलाश शुरू की गई। हालांकि इसी बीच एक वीडियो ने पूरा गेम ही पलट दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो में महिला की प्रेमी आरोपी सिद्धाप्पा कहता है कि चूंकि कानून महिलाओं का ही साथ देता है, उसे पूरा यकीन है कि अगर वह पुलिस को सारी कहानी सच-सच बता दे तो भी पुलिस उसे आरोपी ही मानेगी। ऐसे में उसके पास सिवाय अपनी जान देने के कोई दूसरा रास्ता नहीं है। उसने मरने से पहले यह भी बताया कि उसका सुनंदा के साथ ढाई साल से रिश्ता था, जब तक पुलिस तक यह वीडियो पहुंचा तब तक वह अपनी जान दे चुका था। उसकी लाश गांव के बाहर जंगल में पेड़ से लटकती मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

