India News: कर्नाटक में साइबर अपराधियों ने सांसद के. सुधाकर की पत्नी प्रीति सुधाकर को अपना शिकार बनाया और उनसे 14 लाख रुपये की ठगी कर ली। यह घटना 26 अगस्त की बताई जा रही है। अपराधियों ने फोन कर खुद को मुंबई साइबर विभाग का अधिकारी बताया और सांसद के पति की गिरफ्तारी का डर दिखाकर पैसे हड़प लिए।
मुंबई पुलिस अधिकारी बनकर ठगों दिया धोखा
मिली जानकारी के अनुसार प्रीति को कॉल करने वाले ने कहा कि उनके दस्तावेजों का इस्तेमाल करके सदबत खान नाम का व्यक्ति अवैध लेनदेन और विदेशों में गैरकानूनी गतिविधियां कर रहा है। ठगों ने दावा किया कि उन्होंने खान को गिरफ्तार किया है और उसके बयान में प्रीति का नाम भी शामिल है। कॉलर ने धमकी दी कि अगर वे सहयोग नहीं करतीं तो उनके बैंक अकाउंट और दस्तावेज रद्द कर दिए जाएंगे।
पैसे भेजने के लिए दबाव डालते हुए ठगों ने प्रीति से कहा कि उनके खाते की जांच करनी होगी और इसके लिए उन्हें तुरंत 14 लाख रुपये भेजने होंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आरबीआई के नियमों के तहत 45 मिनट में पैसे वापस कर दिए जाएंगे।
कॉल खत्म होने के बाद प्रीति को एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हो गई है। उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल चिक्कबल्लापुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया है कि साइबर अपराधी किसी को भी निशाना बना सकते हैं।

