Ranchi News: झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (JSSC) की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा पेपर लीक मामले में जांच कर रही सीआईडी ने दो आरोपितों—गौरव कुमार और अभिलाष कुमार—के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट में वैज्ञानिक और तकनीकी साक्ष्यों के साथ-साथ अन्य अहम जानकारियां भी शामिल हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि आरोपितों की संलिप्तता किस स्तर तक थी।
चार्जशीट में इन दोनों के साथ-साथ अन्य संभावित संलिप्त लोगों के बारे में भी जानकारी दी गई है। हालांकि कोर्ट ने अब तक चार्जशीट पर औपचारिक रूप से संज्ञान नहीं लिया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कोर्ट इस पर संज्ञान लेते हुए अन्य आरोपितों को समन जारी कर सकता है।
इससे पहले इसी महीने रांची स्थित सीआईडी की विशेष अदालत ने गौरव कुमार और अभिलाष कुमार की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। यह दोनों आरोपी कथित रूप से परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों से प्रश्नपत्र देने के नाम पर पैसे वसूल रहे थे।
बता दें कि वर्ष 2024 में 21 और 22 सितंबर को राज्यभर में JSSC-CGL परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गई थी। उसी दौरान यह मामला सामने आया कि कुछ गिरोह के सदस्य अभ्यर्थियों को गुमराह कर परीक्षा के प्रश्नपत्र पहले ही बेच रहे थे। सीआईडी की जांच में यह भी सामने आया कि अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूली गई थी।
अब तक इस केस में आधा दर्जन से अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और सीआईडी की कार्रवाई आगे भी जारी है।

