Jharkhand News: चैनपुर में हाल ही में पुलिस अधीक्षक शंभू द्वारा किए गए तबादलों के तहत चैनपुर अंचल के नए पुलिस अंचल निरीक्षक (पु०नि०) के रूप में जितेंद्र राम ने अपना पदभार संभाल लिया है। यह चैनपुर अंचल के इतिहास में उनका नौवां कार्यकाल है।
पदभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पु०नि० जितेंद्र राम ने कहा कि चैनपुर को अपराधमुक्त बनाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और अपराधियों पर लगाम कसने के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे।
उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पुलिस और जनता की साझेदारी से ही एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण समाज की स्थापना संभव है। उनका लक्ष्य चैनपुर को अपराध से मुक्त और कानून का पालन करने वाला आदर्श अंचल बनाना है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now

