Jharkhand News: झारखंड में इन दिनों मौसम लगातार करवट बदल रहा है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में कभी तेज धूप तो कभी बादलों की आवाजाही और हल्की बारिश से तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। इस मौसम बदलाव को देखते हुए मौसम विभाग ने 23 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है। अलर्ट में गर्जन, आकाशीय बिजली और 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने की चेतावनी दी गई है।
राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में दोपहर बाद बादल छाने और कहीं-कहीं छिटपुट बारिश होने से दिन का तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया है। मंगलवार को रांची का अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 3.4 डिग्री कम था।
सोमवार को रांची और उसके आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद हल्के बादल छाए और मध्यम गति से हवाएं चलीं, जिससे मौसम सुहावना बना रहा। हालांकि बारिश नहीं हुई, लेकिन गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली। वहीं मंगलवार को सुबह से तेज धूप निकलने के कारण गर्मी का एहसास हुआ।
बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो खूंटी जिले के अड़की क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 49.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। वहीं राज्य में सबसे अधिक तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस डालटेनगंज में रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस लातेहार में दर्ज हुआ।
अन्य प्रमुख शहरों की बात करें तो मंगलवार को जमशेदपुर में तापमान 36.2 डिग्री, बोकारो में 36.1 डिग्री, और चाईबासा में 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक राज्य में मौसम इसी तरह बना रहेगा। लोगों को सलाह दी गई है कि आकाशीय बिजली और तेज हवा को देखते हुए सतर्क रहें और खुले स्थानों पर जाने से बचें।
इस मौसम परिवर्तन का असर आम जनजीवन के साथ-साथ किसानों पर भी पड़ रहा है। खासतौर पर जिन इलाकों में बारिश हो रही है, वहां खेती-किसानी के कामों में रुकावट आ रही है, जबकि सूखे क्षेत्रों में तेज धूप और बढ़ते तापमान से गर्मी का प्रकोप जारी है।

