Jharkhand News: झारखंड सरकार ने राज्य के आठ भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों को उनके वर्तमान पद के साथ अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। इस संबंध में झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से मंगलवार को अधिसूचना जारी की गई, जिसमें स्पष्ट किया गया है कि यह अतिरिक्त प्रभार स्थायी नियुक्ति होने तक प्रभावी रहेगा।
धनबाद नगर पुलिस अधीक्षक ऋत्विक श्रीवास्तव को अब रेल एसपी धनबाद का अतिरिक्त जिम्मा भी सौंपा गया है। वहीं, जमशेदपुर ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग को रेल एसपी जमशेदपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
झारखंड सशस्त्र पुलिस (जैप)-10 के कमांडेंट सौरभ को जैप-1 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। साथ ही, धनबाद ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी को जैप-3 कमांडेंट की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
जामताड़ा एसपी राजकुमार मेहता को इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी)-1, चतरा एसपी सुमित अग्रवाल को आईआरबी-3, गुमला एसपी हरीश बिन जमा को आईआरबी-5, और गोड्डा एसपी मुकेश कुमार को आईआरबी-8 का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
झारखंड सरकार का यह निर्णय प्रशासनिक आवश्यकताओं और बेहतर पुलिसिंग के दृष्टिकोण से लिया गया है। अतिरिक्त जिम्मेदारियां मिलने के बाद अब इन अधिकारियों की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गई है, जिससे राज्य में कानून-व्यवस्था को और अधिक सशक्त किया जा सकेगा।
राज्य सरकार की यह रणनीति विशेष रूप से उन क्षेत्रों में पुलिस तंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक कदम मानी जा रही है, जहां सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किए जाने की आवश्यकता महसूस की गई है।