Jharkhand News: झारखंड के स्कूली शिक्षा, साक्षरता एवं निबंधन मंत्री और झामुमो के वरिष्ठ नेता रामदास सोरेन (Ramdas Soren) का निधन हो गया है। 2 अगस्त को जमशेदपुर स्थित घोड़ाबांधा आवास पर उन्हें अचानक ब्रेन हेमरेज हुआ, जिसके बाद हालत गंभीर होने पर एयर एंबुलेंस से दिल्ली के अपोलो अस्पताल ले जाया गया।
आप सभी को अत्यंत दुःख के साथ यह सूचना साझा कर रहा हूँ कि राज्य के स्कूली शिक्षा व निबंधन मंत्री तथा घाटशिला विधानसभा के विधायक माननीय @RamdassorenMLA जी अब हम सबके बीच नहीं रहे।
उनके लाखों चाहने वालों, शुभचिंतकों, कर्मठ कार्यकर्ताओं, स्कूली शिक्षा व निबंधन विभाग के सहयोगियों और… pic.twitter.com/9TLq0syGnt
— Kunal Sarangi 🇮🇳 (@KunalSarangi) August 15, 2025
डॉक्टरों ने उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा था, लेकिन 15 अगस्त को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की पुष्टि झामुमो प्रवक्ता कुणाल और पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर की। रामदास सोरेन (Ramdas Soren) के अचानक चले जाने से राजनीतिक और सामाजिक हलकों में शोक की लहर है।
राज्य के मुख्यमंत्री समेत कई बड़े नेताओं ने गहरा दुख जताया और उनके योगदान को याद किया। शिक्षा मंत्री के रूप में उन्होंने राज्य में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए थे।

