Chaibasa News: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत जरुली रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार देर रात एक मालगाड़ी का वैगन पटरी से उतर गया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन इससे रेल यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा।
जानकारी के अनुसार, लाइन नंबर 6 पर खड़ी इनबॉक्स मालगाड़ी का एक डब्बा अचानक पटरी से उतर गया। घटना की सूचना मिलते ही डांगुवापोशी में रेल सुरक्षा हूटर बजाया गया और राहत कार्य के लिए तुरंत टीम रवाना की गई। रेलवे के तकनीकी विशेषज्ञ मौके पर पहुंचकर डिरेल हुए वैगन को फिर से पटरी पर लाने में जुटे हैं।
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि दक्षिण पूर्व रेलवे में इस प्रकार की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जिससे ट्रैक मेंटेनेंस और सुरक्षा मानकों पर सवाल उठने लगे हैं।
फिलहाल, रेल यातायात को सुचारू करने के लिए राहत दल लगातार प्रयासरत है।

