Ranchi News : उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देश पर राँची जिले के सभी अंचलों में मंगलवार को नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न अंचल अधिकारियों द्वारा आम जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। भूमि विवाद, दाखिल-खारिज, जमीन की मापी, निबंधन, आवास योजना, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा, नल-जल योजना और आंगनबाड़ी जैसी कई जनहित की शिकायतें सामने आईं। इनमें सबसे अधिक मामले भूमि विवाद के आए, जिसमें अंचल कार्यालय की भूमिका संदेहास्पद रही।
हालांकि कई मामलों का समाधान मौके पर ही किया गया, जबकि शेष समस्याओं को शीघ्र निष्पादन हेतु संबंधित विभागों को अग्रसारित कर दिया गया। उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जनता को अनावश्यक कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें, इसे प्राथमिकता दी जाए।
जनता दरबार के दौरान संबंधित अंचल निरीक्षक और राजस्व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। उपायुक्त द्वारा यह स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि राजस्व संबंधी शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित सीआई एवं राजस्व कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य है।
उपायुक्त श्री भजन्त्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि वे जन सेवा को सर्वोपरि मानते हुए निष्ठा और जिम्मेदारी से कार्य करें। साथ ही, जनता को सुलभ संपर्क व्यवस्था देने हेतु प्रत्येक मंगलवार के अतिरिक्त, अंचल कार्यालयों में दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक अंचल अधिकारियों से सीधी मुलाकात का समय भी तय किया गया है।