Jharkhand News: जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र के आमबागान स्थित एक होटल में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवती का शव संदिग्ध स्थिति में कमरे से बरामद हुआ। मृतका की पहचान आजाद बस्ती की रहने वाली रुखसार के रूप में हुई है। घटना होटल ईआई डोराडो के कमरे नंबर 506 की है, जहां रुखसार का शव पंखे से लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। कमरे से शराब की बोतलें और कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद हुई हैं, जिससे मामला और संदेहास्पद हो गया है।
जानकारी के अनुसार, रविवार रात रुखसार अपने तीन परिचितों – ऋतुराज कुमार सिंह, पंकज कुमार (दोनों राजेन्द्र नगर, साकची) और दीपा दीप (ओल्ड पुरुलिया रोड, मानगो) के साथ होटल में ठहरी थी। इन लोगों ने कमरे नंबर 504 और 506 बुक किए थे। रात भर शराब पार्टी चली। दीपा दीप ने बताया कि उसकी रुखसार से दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी और उसी ने उसे होटल में बुलाया था। सुबह जब रुखसार कमरे में नहीं दिखी, तो जांच करने पर उसका शव पंखे से लटका मिला।
फिलहाल पुलिस ने तीनों युवकों-युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। होटल के दस्तावेज जब्त किए गए हैं और सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। साकची पुलिस के अनुसार अभी जांच जारी है, इसलिए कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।