Jamshedpur News: आज़ादनगर थाना क्षेत्र में लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार को एक बार फिर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और इस बार उनका शिकार बने डिमना NH-33 स्थित 5एस साइन कंपनी में कार्यरत मोहम्मद अनस।
जानकारी के अनुसार, अनस नायरा अपार्टमेंट से अपने दोस्त से मिलने नेचर पार्क की ओर जा रहे थे। इसी दौरान स्प्लेंडर बाइक (संख्या JH05DY4225) पर सवार दो बदमाश उनके पास पहुंचे और उनका बैग व मोबाइल छीनने का प्रयास किया। अनस ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन्हें धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और बैग छीनकर भाग निकले।
हड़बड़ी में आरोपी अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। बैग में करीब 10 हजार रुपये नकद और जरूरी दस्तावेज मौजूद थे। घटना की सूचना पीड़ित ने तुरंत आज़ादनगर थाना पुलिस को दी।
पुलिस ने इस मामले में कांड संख्या 157/25 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके से मिली स्प्लेंडर बाइक को जब्त कर थाने ले जाया है। सूत्रों के अनुसार, बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर बदमाशों की पहचान जल्द की जा सकती है और गिरफ्तारी संभव है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार लूट और छिनतई की घटनाएं हो रही हैं, जिससे आमजन में दहशत फैल गई है। लोग पुलिस से सख्त कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

