Jamshedpur News: जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात लूटपाट का एक प्रयास असफल हो गया, लेकिन इस घटना ने एक मां-बेटे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार, टाटा मोटर्स में कार्यरत सुरेंद्र सिंह की पत्नी नीतू सिंह अपने छह वर्षीय बेटे सार्थक के साथ साकची से स्कूटी पर घर लौट रही थीं। नीलडीह सिग्नल के पास अचानक पीछे से आए स्कूटी सवार एक युवक ने नीतू सिंह का पर्स छीनने की कोशिश की।
नीतू सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए पर्स को कसकर पकड़े रखा, जिससे बदमाश उसे लेकर भागने में नाकाम रहा। लेकिन छीना-झपटी के दौरान संतुलन बिगड़ने से नीतू और उनका बेटा सड़क पर गिर पड़े। गिरने से सार्थक के सिर में गंभीर चोट आई जबकि नीतू सिंह के चेहरे पर भी चोटें लगीं।
आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायल मां-बेटे को टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है और इलाज जारी है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
पीड़ित सुरेंद्र सिंह ने बताया कि वह भी पत्नी और बेटे के साथ लौट रहे थे जब यह वारदात हुई। घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ भी कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपित को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

