Jamshedpur News: जमशेदपुर के मानगो स्थित जेकेएस इंटर कॉलेज में शिक्षा के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। शनिवार को कॉलेज के नवनिर्मित तिमंजिला भवन का उद्घाटन जमशेदपुर पूर्वी के विधायक एवं कॉलेज अध्यक्ष सरयू राय ने फीता काटकर किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक, शिक्षक और प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।
जमशेदपुर में शिक्षा का नया आयाम, विद्यार्थी हैं संस्था की नींव
विधायक सरयू राय ने अपने संबोधन में कहा कि जिस तरह मजबूत नींव से ही कोई इमारत लंबे समय तक टिकती है, उसी प्रकार किसी भी शैक्षणिक संस्था की असली नींव उसके विद्यार्थी होते हैं। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे छात्रों में ज्ञान का ऐसा दीप जलाएं, जिससे समाज और देश को नई दिशा मिल सके। उन्होंने कॉलेज के आगे के विकास के लिए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
वरिष्ठ शिक्षाविदों ने दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षाविद एस.पी. सिंह ने जैन कल्याण समिति और कॉलेज परिवार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि संस्था लगातार शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति कर रही है। उन्होंने विद्यार्थियों से मेहनत और अनुशासन को जीवन का आधार बनाने की अपील की।
गुणवत्ता पर दिया गया जोर
वकर्स कॉलेज के प्राचार्य एसपी महालिक ने कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान की गुणवत्ता शिक्षकों और विद्यार्थियों के संतुलन से तय होती है। तिमंजिला भवन के निर्माण से कॉलेज की शैक्षणिक जरूरतें पूरी होंगी और छात्रों को बेहतर माहौल मिलेगा।
कॉलेज परिवार की खुशी
महाविद्यालय के सचिव और शिक्षाविद डॉ. ए.पी. सिंह ने कॉलेज की शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों की जानकारी दी और कहा कि संस्था गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए संकल्पित है। वहीं प्राचार्या ओ. रीता सिंह ने जैन कल्याण समिति, शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उपलब्धि सामूहिक प्रयासों का नतीजा है और भविष्य में कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छुएगा।

