Ranchi News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) रांची में IPS अधिकारी ऋषभ त्रिवेदी को ASP पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति के लिए गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने शुक्रवार रात अधिसूचना जारी की। ऋषभ त्रिवेदी 2022 बैच के युवा और काबिल IPS अधिकारी हैं, जो इस जिम्मेदार पद के लिए प्रतीक्षारत थे। विभाग की ओर से पदस्थापन की अधिसूचना जारी होते ही उन्होंने नई जिम्मेवारी संभाल ली है।
इस खबर को भी पढ़ें: अनुराग गुप्ता से ACB-CID का प्रभार वापस, राकेश रंजन बने रांची के नए SSP
इस खबर को भी पढ़ें: BREAKING: ACB वारंट के बाद विनय चौबे के करीबी ने कोर्ट में किया सरेंडर
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now

