चैनपुर:- गुमला उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित द्वारा ज्ञापांक संख्या 1179 दिनांक 08/09/2025 को जिले के सभी पंचायतों में आधार पंजीकरण एवं उद्यतन शिविर आयोजित करने का आदेश जारी किया गया था। 09 से 27 सितंबर तक तिथि-वार शिविर लगाने का कार्यक्रम तय किया गया था। लेकिन चैनपुर प्रखंड में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। प्रखंड की चार पंचायतों में बैंक कर्मियों को शिविर संचालित करने की जिम्मेदारी दी गई थी। इनमें से केवल बमढा पंचायत में प्रशांत नामक कर्मी पहुँचे, जबकि मालम, बरडीह और जनावल पंचायत में नियुक्त कर्मी अनुपस्थित रहे। मालम पंचायत में प्रफुल मिंज को 10-13 सितंबर तक आधार शिविर करना था, बरडीह पंचायत में अमलेश कुमार प्रसाद और जनावल पंचायत में बसंत रौतिया को यही कार्यभार सौंपा गया था। लेकिन तीनों ने जिम्मेदारी नहीं निभाई। परिणामस्वरूप स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और दूरदराज पठारी क्षेत्रों से आए ग्रामीण आधार अपडेट कराने के लिए पंचायत भवनों तक पहुँचे, लेकिन पूरे दिन इंतजार के बाद उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा।
जनावल पंचायत की मुखिया प्रियंका असुर ने कहा कि
“हमारा पंचायत आदिम जनजाति क्षेत्र में आता है। उपायुक्त के आदेश के बावजूद इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कोई भी कर्मी नहीं पहुंचे। इससे लोगों को काफी असुविधा हुई। हमने उच्च अधिकारियों से भी संपर्क किया, पर कोई समाधान नहीं निकला।”
ग्रामीणों का कहना है कि यह शिविर खास तौर पर पीवीटीजी परिवारों, छात्रवृत्ति योजना और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लाभुकों के लिए बेहद जरूरी था। कर्मियों की उदासीनता के कारण इन योजनाओं का लाभ लोगों तक नहीं पहुँच पा रहा है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि बैंक कर्मियों की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाए और पुनः शिविर की तिथि तय कर कार्य को सुनिश्चित कराया जाए।

