Ranchi News : कांके-पतरातू मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को पिठोरिया थाना पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। यह अभियान सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से किया गया था।
इस क्रम में पुलिस टीम ने दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की तथा बिना हेलमेट, कागजातों की कमी और संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर विशेष निगरानी रखी। इस दौरान दर्जनों वाहनों की जांच की गई और कई वाहनों के चालान काटे गए।
पिठोरिया थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि यह अभियान आने वाले त्योहारी सीजन और बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए चलाया गया है। उन्होंने कहा की आजकल के युवा पीढ़ी स्पीड को दर किनार कर वाहन चलाते हैं, जिससे दूसरे लोगों के साथ दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। आम नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे ताकि सड़क दुर्घटना की संभावना में कमी लाई जा सके और चैन छिनतई करने वाले अपराधियों पर नकेल कसी जा सके।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे अपराध और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर रोक लगेगी। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल मजबूत हुआ है और लोगो ने इसकी प्रशंसा की है।

