चैनपुर – जनजातीय समुदाय को सशक्त बनाने के उद्देश्य से ‘आदि कर्मयोगी अभियान’ के तहत शनिवार को चैनपुर प्रखंड में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। इस अभियान के तहत दस पंचायत भवनों सहित विभिन्न स्थानों पर ‘आदि सेवा केंद्र’ का भव्य शुभारंभ हुआ।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा ने फीता काटकर इन केंद्रों का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके साथ पंचायत की मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।बीडीओ यादव बैठा ने अपने संबोधन में कहा कि इस अभियान का मुख्य लक्ष्य जनजातीय सशक्तिकरण है। उन्होंने बताया कि इन केंद्रों के माध्यम से चयनित गांवों में स्थानीय नेतृत्व को बढ़ावा देने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रखंड के कुल 43 राजस्व ग्रामों में से अब तक 26 सेवा केंद्र खोले जा चुके हैं और यह अभियान लक्ष्य पूरा होने तक जारी रहेगा।मुखिया मधुर मिंज ने आदि सेवा केंद्रों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये केंद्र स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका और पोषण से जुड़ी सभी सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ सीधे जनजातीय समुदायों तक पहुंचाएंगे। यह पहल न केवल सुविधाओं तक पहुंच सुनिश्चित करेगी, बल्कि आत्मनिर्भरता और समग्र विकास को भी बढ़ावा देगी

