Ramgarh News: रामगढ़ जिले के वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के बड़गांव गांव में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां पिता-पुत्र के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि पिता ने गुस्से में बेटे की जान ले ली।
पुलिस के अनुसार, सुशील जायसवाल और उनके बेटे संगीत जायसवाल के बीच पैसों को लेकर कहासुनी शुरू हुई थी। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर सुशील जायसवाल ने डंडा उठा लिया और बेटे पर टूट पड़े। लगातार पिटाई के कारण संगीत की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया।
इस दौरान झगड़े में पिता सुशील जायसवाल भी घायल हो गए। उन्हें पहले रांची रोड अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए रांची रेफर कर दिया गया।
फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। गांव के लोग इस घटना से सदमे में हैं और हर कोई यही कह रहा है कि पैसों के चक्कर में पिता-पुत्र का रिश्ता हमेशा के लिए टूट गया।

