Ranchi News : रांची ट्रैफिक पुलिस ने 16 अगस्त 2025 को विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद, की श्रद्धांजलि सभा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम रामगढ़ के पास स्थित नेमरा गांव में आयोजित होगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होने की संभावना है। ऐसे में भीड़ और यातायात के दबाव को देखते हुए रांची-ओरमांझी ब्लॉक से गोला़ (रामगढ़) की ओर जाने वाले मार्ग और दिल्ली रोड से गोला़ जाने वाले मार्ग पर छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।
पुलिस अधीक्षक (यातायात) ने बताया कि इन दोनों मार्गों पर सुबह 6:00 बजे से रात 12:00 बजे तक मालवाहक वाहनों का प्रवेश और परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। यह व्यवस्था केवल एक दिन के लिए लागू होगी और इसका उद्देश्य श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान सुचारू यातायात और सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
पुलिस ने वाहन चालकों और स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय में वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और यातायात नियमों का पालन करें ताकि किसी तरह की असुविधा न हो।

