Jharkhand News: पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के जौरा-करमाचराई मुख्य मार्ग पर मंगलवार रात अपराधियों ने दो हाइवा में आग लगा दी। दोनों हाइवा जौरा माइंस से पत्थर लेकर करमाचराई क्रशर पर जा रहे थे। घटना कुटिया मोड़ के पास हुई जहां बाइक पर सवार लगभग 8 से 9 अपराधियों ने अचानक दोनों गाड़ियों को रोका और चालक को जबरदस्ती नीचे उतार लिया।
इन अपराधियों ने छोटे हथियार दिखाकर दोनों हाइवा के चालकों को पीटा और फिर लाए गए पेट्रोल से दोनों वाहनों में आग लगा दी। आरोपितों की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष के बीच बताई जा रही है। घटना के बाद अपराधी खपडवाडीह की ओर भाग निकले।
यह घटना रात करीब 10 बजे हुई, जब दोनों हाइवा जौरा माइंस से तीन-चार किलोमीटर की दूरी पर थीं। आगजनी की इस घटना से इलाके में पत्थर ले जाने वाले वाहनों के चालकों में दहशत फैल गई है।
पुलिस ने इस मामले में दोनों हाइवा चालकों के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज कर छानबीन तेज कर दी है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अवध यादव ने भी इस घटना की पुष्टि की है और बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।
छतरपुर से सटा नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र हाल ही में भी कई वाहनों में आगजनी की घटना सामने आई थी। पुलिस का मानना है कि यह घटनाएं रंगदारी या लेवी की वजह से हो रही हैं। हालांकि नक्सलियों का इस क्षेत्र में प्रभाव कम है, लेकिन स्थानीय अपराधी लगातार उत्पात मचा रहे हैं।