चैनपुर: चैनपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी यादव बैठा और अंचल अधिकारी दिनेश गुप्ता की संयुक्त अध्यक्षता में जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 104 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 99 आवेदनों का त्वरित निपटारा किया गया, जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली।प्राप्त शिकायतों में विभिन्न प्रकार की समस्याएं शामिल थीं। सर्वाधिक शिकायतें राशन कार्ड (28 आवेदन) और आय प्रमाण पत्र (27 आवेदन) से संबंधित थीं। इसके अतिरिक्त, आवासीय प्रमाण पत्र (21 आवेदन) और जाति प्रमाण पत्र (22 आवेदन) से जुड़ी शिकायतें भी बड़ी संख्या में प्राप्त हुईं। पेंशन से संबंधित 3, पंजी-2 में सुधार के लिए 2, और आवास से संबंधित 1 शिकायत का भी निवारण किया गया।जन शिकायत निवारण दिवस में प्रखंड और अंचल के सभी कर्मी उपस्थित थे, जिन्होंने शिकायतों के समाधान में सक्रिय भूमिका निभाई। अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के आयोजन से लोगों की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर ही समाधान हो पाता है, जिससे उन्हें बेवजह कार्यालयों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलती है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now