Jamshedpur News: जमशेदपुर प्रशासन ने अवैध खनन और बालू के अवैध परिवहन को रोकने के लिए 11 सितंबर को दो अहम छापेमारी अभियान चलाए। श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के मौजा चंदनपुर में लगभग 10,500 Cft बालू खनिज का अवैध भंडारण पाया गया। मौके पर प्रशासन ने इसे जप्त कर श्यामसुंदरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।
इसी दौरान धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के काजू बागान भालकी मोड़ के पास दो हाईवा वाहन क्रमांक JH05BZ-4154 और JH05CB-6407 अवैध बालू परिवहन करते पकड़े गए। दोनों वाहनों को जप्त कर धालभूमगढ़ थाना में मामला दर्ज किया गया है।
जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि अवैध खनन और परिवहन पर प्रशासन लगातार निगरानी रख रहा है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य खनन संसाधनों की सुरक्षा करना और राजस्व हानि को रोकना है। जिले में खनन विभाग और पुलिस की टीमों द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है ताकि अवैध गतिविधियों को जड़ से समाप्त किया जा सके।

