India News: ओडिशा में IAS अधिकारी धीमान चकमा को 10 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई ओडिशा सतर्कता विभाग द्वारा की गई, जिसने सोमवार को कालाहांडी जिले के धरमगढ़ में चकमा को रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
जानकारी के अनुसार, 2021 बैच के IAS अधिकारी और धरमगढ़ के उप-कलेक्टर धीमान चकमा ने एक स्थानीय व्यवसायी से 20 लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। उन्होंने व्यवसायी को चेतावनी दी थी कि अगर उसने यह राशि नहीं दी, तो उसके व्यवसाय पर कार्रवाई की जाएगी।
शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना सतर्कता विभाग को दी, जिसके बाद पूर्व नियोजित योजना के तहत उसे उप-कलेक्टर के सरकारी आवास पर भेजा गया। वहां चकमा ने रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 10 लाख रुपये की नकद राशि स्वीकार की।
सतर्कता विभाग की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, धीमान चकमा ने अलग-अलग मूल्यवर्ग के 100-100 रुपये के कुल 26 बंडलों को दोनों हाथों से जांचा और फिर उन्हें अपने कार्यालय की टेबल की दराज में रख दिया। इस दौरान सतर्कता टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।
बाद में की गई जांच में हैंड वॉश और टेबल ड्रॉअर वॉश में सकारात्मक रासायनिक प्रतिक्रिया पाई गई, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि अधिकारी ने रिश्वत की रकम को हाथ में लिया और उसे दराज में रखा।
इसके बाद सतर्कता विभाग ने उनके सरकारी आवास की तलाशी ली, जिसमें 47 लाख रुपये नकद बरामद हुए। यह रकम किस स्रोत से आई, इसका पता लगाने के लिए जांच जारी है।
धीमान चकमा पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह मामला एक बार फिर दर्शाता है कि देश में उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों द्वारा रिश्वतखोरी जैसी गंभीर घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे प्रशासनिक व्यवस्था की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।