India News: उत्तराखंड हाई कोर्ट में गुरुवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जब एक युवक अपनी प्रेमिका को पाने अदालत पहुंच गया। उसका आरोप था कि प्रेमिका को उसके घरवालों ने नजरबंद कर रखा है और वह उससे नहीं मिल पा रहा है। इस पर युवक ने सीधा हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
हाई कोर्ट की सुनवाई
युवक की याचिका पर मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी. नरेंदर और न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ ने सुनवाई की। अदालत ने तुरंत आदेश दिया कि लड़की और उसके घरवालों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पेश किया जाए। हरियाणा पुलिस की मदद से युवती और उसके परिजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट के सामने पेश हुए। वहीं युवक कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से मौजूद रहा।
युवती ने जताई शादी की इच्छा
सुनवाई में जब कोर्ट ने युवती से पूछा कि क्या वह किसी दबाव में है, तो उसने साफ कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ शादी करना चाहती है। युवती ने बताया कि वह और युवक पिछले 10 वर्षों से एक-दूसरे को जानते हैं और उन्हें अपने रिश्ते पर पूरा भरोसा है। पहले उसके घरवालों की सहमति नहीं थी, लेकिन अब उन्होंने भी इस शादी के लिए हामी भर दी है।
अदालत के आदेश
मामले की सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शादी करने से एक दिन पहले युवक अपने परिवार के साथ हरियाणा के थाना यमुनानगर में उपस्थित हो। थाना प्रभारी (एसएचओ) दोनों पक्षों को सुरक्षा प्रदान करेंगे। कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि शादी की प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न न हो। इसके लिए हरियाणा पुलिस को विशेष सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।

