Jharkhand News: चैनपुर अनुमंडल के जारी थाना क्षेत्र के परसा ग्राम स्थित कोतरीझरिया नामक स्थान पर बुधवार शाम को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 30 वर्षीय युवक रोहित रॉय की जान चली गई। रोहित रॉय, जो वर्तमान में एम.एल.ए. रोड, चैनपुर में रहते थे और मूल रूप से पटना जिले के कस्तूरबा कॉलोनी, बाजार समिति थाना बहादुरपुर के निवासी थे, इस दुर्घटना के शिकार हुए।
बताया जा रहा है कि रोहित बुधवार शाम करीब 7 बजे अपनी बाइक से डुमरी से अपने काम की जगह जारडा जा रहे थे, तभी उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गड्ढे में गिर गई। इस दुर्घटना के परिणामस्वरूप उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद रोहित के बड़े भाई द्वारा लगातार उन्हें फोन किया जा रहा था, लेकिन नेटवर्क समस्या के कारण बात नहीं हो पा रही थी। सुबह जब गांव के ग्रामीणों ने दुर्घटनास्थल पर रोहित का शव देखा, तो उन्होंने तुरन्त पुलिस को सूचित किया।
थाना प्रभारी आदित्य कुमार ने सूचना मिलते ही रोहित के परिजनों से संपर्क किया और उन्हें घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है। इस दुखद घटना से रोहित के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।

